Team India will continue their winning momentum against afghanistan on tuesday at Dubai International cricket stadium. Afghanistan is out of the final race whereas Rohit Sharma and company has already booked their Final seat in Asia Cup 2018. As, final match will be played on 28th of september, thatswhy some major changes could be seen in Afghanistan match.
#Asiacup2018, #teamindia, #Rohitsharma, #predictedXI
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. खुद रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में अब तक 269 रन ठोक चुके हैं. अफगान टीम के खिलाफ इस मुकाबले के परिणाम से टीम इंडिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. तो ऐसे में हो सकता है इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा अब तक बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकते हैं. दरअसल, भारतीय टीम लगभग 36 घंटे के हर अंतराल में अब तक मैच खेलते आए हैं. लिहाजा, अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. ताकि, फाइनल मुकाबले में वह तंदरूस्त होकर खेलने उतरे. तो चलिए, हम आपको बताते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित्त प्लेइंग इलेवन.